उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ PDDU जंक्शन पर पौने दो किलो सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार, जांच के लिए ले गई वाराणसी आयकर की टीम 15th May 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this चंदौली: यूपी के चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू जंक्शन) लंबे समय से सोना तस्करी के लिए चर्चा में रहा है। यहां शुक्रवार की देर रात GRP ने पांच सोने की सिल्ली और दो जोड़ी आभूषण लेकर जा रहे आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जीआरपी को मिली सफलता के बाद जांच के लिए वाराणसी आयकर की टीम अपने साथ ले गई है। मिली जानकारीके मुताबिक, जीआरपी ने शुक्रवार की देर रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से एक तस्कर को सोने की पांच सिल्ली व दो जोड़ी आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया। सोने की कुल वजन एक किलो 855 ग्राम निकली।शनिवार को आयकर विभाग वाराणसी की टीम जंक्शन पहुंची और सोने व तस्कर को जांच के लिए अपने साथ ले गई। तस्कर सोने से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। प्लेटफार्म नंबर चार के पश्चिमी छोर शौचालय कर्मचारी कक्षा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया। उसके पास एक पिट्ठू बैग था। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ। तस्कर सोने का कोई कागज नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने आयकर विभाग वाराणसी की टीम को सूचना दी। अगले दिन आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए। जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बिहार, गया जिले के बांके बाजार निवासी विक्रम कुमार यादव है। टीम में मनोज यादव, योगेंद्र कुमार पाल, रवि कुमार राय शामिल थे। बता दें कि कोरोना काल के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही एक बार फिर ट्रेनों से सोने चांदी की तस्करी शुरू हो गई है। तस्कर प्रशासन की आँखों में धूल झोककर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। जिसे लेकर जीआरपी की टीम रात में चेकिंग कर रही थी। Post Views: 220