दिल्लीशहर और राज्य PM मोदी ने दिवंगत मित्र अरुण जेटली के घर जाकर दी श्रद्धांजलि, परिवार से मुलाकात कर हुए भावुक 27th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, विदेश दौरे से देर रात लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह-सुबह ही सीधे अपने दिवंगत दोस्त अरुण जेटली के घर पहुंचे। पीएम ने अपने प्यारे दोस्त को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मोदी भावुक हो गए। गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ थे।बता दें कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद एम्स में निधन हो गया था। जेटली के निधन के वक्त पीएम मोदी विदेश में थे। उस दौरान उन्होंने जेटली की पत्नी संगीता से बात की थी। संगीता ने उन्हें विदेश दौरा बीच न छोड़कर आने के लिए कहा था। तब पीएम ने बहरीन में जेटली को याद करते हुए कहा था कि उनका दोस्त अरुण चला गया। उस दौरान उन्होंने जेटली की पत्नी संगीता से बात की थी। संगीता ने उन्हें विदेश दौरा बीच न छोड़कर आने के लिए कहा था। बहरीन में जेटली को याद कर भावुक हुए थे पीएम मोदीमोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। इस दौरान अरुण जेटली को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा- मैं एक दर्द दबा कर आपके बीच खड़ा हूं। विद्यार्थीकाल से लेकर सार्वजनिक जीवन में हम मिलकर साथ चले। हर पल एक-दूसरे के साथ जुड़े रहना, साथ मिलकर जूझते रहना। जिस दोस्त के साथ यह सब किया, उसने आज देश छोड़ दिया। कल्पना नहीं कर सकता कि इतनी दूर बैठा हूं और मेरा एक दोस्त चला गया। बड़ी दुविधा का पल है। लेकिन मैं एक तरफ कर्तव्य और दूसरी तरफ दोस्ती की भावना से भरा हूं। मैं दोस्त अरुण को बहरीन की धरती से श्रद्धांजलि देता हूं। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। Post Views: 197