दिल्लीदेश दुनियाशहर और राज्य

PM मोदी ने दी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं..

नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए इशारों-इशारों में लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की है। अपने विडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है कि खरीदारी करते वक्त यह सोचना चाहिए कि खरीदी जा रही चीज से देश के किसी नागरिक को लाभ हो। विडियो में दिखाया गया है कि कैसे देश में बनी पूजन सामग्री से लेकर दीये तक की खरीदारी से देश के कुछ नागरिकों को लाभ होता है और उनके चेहरे पर मुस्कान आती है। प्रधानमंत्री ने विडियो संदेश में देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ”मेरे प्यारे देशवासियो, क्या हम खरीदारी करते समय सोच सकते हैं कि मैं जो चीज खरीद रहा हूं, उससे मेरे देश के किस नागरिक को लाभ होगा, किस-किस चेहरे पर खुशी आएगी और गरीब से गरीब को लाभ होगा तो मेरी खुशी अधिक से अधिक होगी। इस पवित्र पर्व के लिए मैं आप सबको हृदयपूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं..!”