उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीदेश दुनियाराजनीति

12 नवंबर को प्रधानमंत्री देंगे , काशीवासियों को दीपावली का उपहार

वाराणसी , (राजेश जायसवाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को काशी के पंद्रहवें दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान काशीवासियों को 2400 करोड़ से अधिक रुपये का दीपावली का उपहार देंगे। इसमें रिंग रोड, रामनगर मल्टी मोडल टर्मिनल, बाबतपुर फोरलेन का लोकार्पण होगा।सूत्रों की मानें तो इसके अलावा रामनगर में डेरी फूल प्रोजेक्ट, एसटीपी, सीवर लाइन कनेक्शन, जलसंपूर्ति, सौभाग्य, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि के लोकार्पण शिलान्यास का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
रिंग रोड, बाबतपुर फोरलेन, रामनगर मल्टी मोडल टर्मिनल की अधिकारियों की आवाजाही बढ़ गई है। तीनों जगहों पर फीनिशिंग का काम चल रहा है। इसके बाद पीएम के हाथों लोकार्पण की पूरी तैयारी है। लाइट और पेंटिंग का काम जोरों पर चल रह है। इन तीन प्रमुख योजनाओं की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री ने यहां का सांसद बनने के बाद 2014 से 15 के बीच की थी। जो अब पूरी होने वाली है। यह पहला मौका होगा जब किसी बड़ी परियोजना का शिलान्यास की घोषणा और लोकार्पण किसी सांसद ने बतौर प्रधानमंत्री किया।