उत्तर प्रदेशदिल्लीराजनीतिशहर और राज्य PM मोदी ने वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों से किया संवाद, की टीके लगवाने की अपील 22nd January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 टीका लगा चुके चुनिंदा कोरोना योद्धाओं से संवाद कर उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा लोगों को भारत के वैज्ञानिकों एवं डॉक्टरों पर भरोसा कर टीकाकरण अभियान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में कहा कि काशी का सेवक होने के नाते वह चाहेंगे कि यहां के शत-प्रतिशत लोगों को शीघ्र से शीघ्र कोरोना वैक्सीन लगायी जाये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 की शुरुआत बहुत ही अच्छे शुभ संकेत से हुई है। कार्य सिद्धि का परिणाम है कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकण कार्यक्रम भारत में चल रहा है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में शीघ्र ही 30 करोड़ लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाये जाने का अभियान चलाया जाएगा।प्रधानमंत्री ने महिला अस्पताल में पुष्पा देवी एवं रानी कुंवर श्रीवास्तव, जिला अस्पताल में डॉ वी शुक्ला, रमेश च्रंद के अलावा एक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत श्रृंखला चौहान से बातचीत कर उनसे टीके के बारे में पूछा। सभी ने प्रधानमंत्री को बताया कि टीका लेने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है, अच्छा महसूस हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी से बात कर ये स्वास्थ्यकर्मी बेहद गौरव महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार भी जताया। पीएम ने कहा कि किसी भी वैक्सीन को बनाने के पीछे हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत होती है, इसमें वैज्ञानिक प्रक्रिया होती है। वैक्सीन के बारे में निर्णय करना राजनीतिक नहीं होता, हमने तय किया था कि जैसा वैज्ञानिक कहेंगे, वैसे ही हम करेंगे। आज देश में ऐसा माहौल है कि देश अपनी वैक्सीन खुद बना रहा है। वो भी दो-दो मेड इन इंडिया वैक्सीन। आज देश के कोने-कोने तक वैक्सीन तेजी से पहुंच रही है। इस सबसे बड़ी जरुरत को लेकर भारत आत्मनिर्भर है, साथ ही भारत कई देशों की मदद भी कर रहा है। 2021 की शुरुआत बहुत ही शुभ संकल्पों से हुई है। काशी के बारे में कहते हैं कि यहां शुभता सिद्धि में बदल जाती है। इसी सिद्धि का परिणाम है कि आज विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान हमारे देश में चल रहा है। हम पिछले 4-5 साल से जो स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, पीने के शुद्ध पानी का अभियान चला रहे हैं और शौचालय निर्माण का अभियान चला रहे हैं, इन चीजों के कारण हमारे देश के गरीब से गरीब व्यक्ति में भी बीमारी से जूझने की एक ताकत पैदा हुई है। मुझे विश्वास है कि आप सबकी मेहनत से बहुत ही जल्द एक बार आप सब सुरक्षित हो जाएंगे, तो समाज के बाकी तबकों के टीकाकरण के काम को भी आप आगे बढ़ाएंगे। Post Views: 169