Ramdas Athawale के जीवन पर आधारित पुस्तक ”सिद्धार्थ हॉस्टल से संसद भवन” का विमोचन
मुंबई: मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागृह में शनिवार की शाम आयोजित ‘दलित पैंथर’ के स्वर्ण जयंती दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री व ‘रिपब्लिकन पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले के संघर्षमय जीवन पर आधारित पुस्तक ‘सिद्धार्थ हॉस्टल से संसद भवन’ का विमोचन किया गया।
खास बात यह रही कि राजू पुजारी द्वारा लिखित व प्रकाशित पुस्तक ‘सिद्धार्थ हॉस्टल से संसद भवन’ का विमोचन केंद्रीय राज्यमंत्री श्री आठवले की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उसके बाद उपस्थित लोगों को पुस्तक वितरण किया गया। इस मौके पर प्रख्यात मराठी लेखक डॉ रावसाहेब कसबे, डॉ सिडनी पैगे पैटरसन, वरिष्ठ साहित्यकार अर्जुन डांगले, एडवोकेट जयंत गायकवाड, पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे, प्रा विठ्ठल शिंदे, सुरेश सावंत, गौतमभाऊ सोनवणे, दिवाकर शेजवल, सुरेश केदारे, सुखदेव सोनवणे सहित तमाम गणमान्य मौजूद थे।



इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री व महाराष्ट्र दलित समुदाय की लड़ाई लड़ने वाले कद्दावर नेता रामदास आठवले को समिति की ओर से शाल, पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।