छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़ RSS प्रमुख भागवत बोले- आरएसएस…मोदी और वीएचपी को नहीं करता कंट्रोल; दोनों स्वतंत्र रूप से अपना काम करते हैं 20th November 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this जबलपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही उसके स्वयंसेवक रहे हों, लेकिन संघ स्वतंत्र कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को नियंत्रित नहीं करता है। भागवत ने कहा है कि मोदी और विश्व हिंदू परिषद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष नियंत्रण नहीं है। मोदी स्वयंसेवक हैं और विहिप को चलाने वाले भी स्वयंसेवक हैं। दोनों स्वतंत्र रूप से अपना काम करते हैं। जबलपुर में स्थानीय समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए भागवत ने कहा, जब संघ का नाम आता है तो लोग मोदी जी के बारे में सोचते हैं। मोदी जी हमारे स्वयंसेवक हैं…उन्होंने कहा कि जब कोई आरएसएस के बारे में बात करता है तो लोग विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के बारे में भी सोचते हैं और उस संगठन में भी स्वयंसेवक हैं और उनकी सोच समान है। उन्होंने कहा, लेकिन ये सब संघ नहीं हैं। ये अपना काम कर रहे हैं, संघ अपना स्वतंत्र काम कर रहा है। जबकि आरएसएस और ऐसे संगठनों और व्यक्तियों (जो आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं) का एक संबंध है, और कभी-कभी संघ उन्हें एक अच्छे कारण के लिए मदद करता है, कोई नियंत्रण नहीं है; न तो प्रत्यक्ष नियंत्रण है और न ही अप्रत्यक्ष नियंत्रण (उन पर) है। आरएसएस प्रमुख भागवत ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म सिर्फ एक धर्म नहीं बल्कि जीने का एक तरीका है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी परंपरा है जिसे सभी पंथों, जातियों और धर्मों ने पोषित किया है। उन्होंने आदर्श समाज के निर्माण में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संघ का हिस्सा बनने की अपील की। भागवत छत्तीसगढ़ का दौरा करने और वहां आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे थे। Post Views: 170