ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र UBT नेता सुषमा अंधारे बोलीं- देवेंद्र फडणवीस को 11 से 13 मई के बीच लगेगा झटका 8th May 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है. उद्धव ठाकरे गुट (UBT) की उपनेता सुषमा अंधारे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर बड़ा दावा किया है. सुषमा अंधारे ने कहा, हम इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल के साथ डिनर डिप्लोमेसी की है. ठाकरे समूह की उपनेता सुषमा अंधारे ने दावा किया है कि ऐसी घटनाएं हो सकती हैं जो देवेंद्र फडणवीस को झकझोर देंगी. सुषमा ने कहा, देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि वे फिर आएंगे, इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सुषमा अंधारे ने भी कहा है कि फडणवीस के विरोध से पार्टी की छवि खराब हुई है. उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में 11 से 13 मई के बीच देवेंद्र फडणवीस को झटका लग सकता है. देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा? देवेंद्र फडणवीस ने कर्नाटक चुनाव की प्रचार रैली में कहा था कि अगर वह कहते हैं कि वह फिर आएंगे, तो इसका मतलब है कि वह फिर आएंगे. आप जानते हैं कि मैं कैसे आता हूं. इस बयान पर सुषमा अंधारे ने देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी है. देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ यहां एक गुट सक्रिय है. तो उन्होंने यह भी कहा है कि फडणवीस फिर आएंगे लेकिन विपक्ष के नेता के तौर पर. नितेश राणे के दावे पर क्या बोलीं अंधारे? सुषमा अंधारे ने बीजेपी विधायक नितेश राणे को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा, मैं नितेश राणे के बारे में बात नहीं करना चाहती. राणे को गंभीरता से कैसे लें? स्नेहल जगताप के पीछे उद्धव की ताकत अंधारे ने कहा, रायगढ़, कोंकण शिवसेना का गढ़ है. रायगढ़ ने ठाकरे और शिवसेना को बहुत कुछ दिया है. कई समीकरण सुलझेंगे. स्नेहल जगताप के पीछे उद्धव ठाकरे की ताकत है. उन्होंने कहा कि यह बैठक बारसू आंदोलनकारियों के लिए है. यह टिप्पणी उन्होंने मराठी चैनल टीवी9 को दिए एक इंटरव्यू में की है. Post Views: 133