उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Unnao में पंखे के करंट से चार भाई-बहनों की मौत; बच्चों की लाशें देखकर परिजन हुए बेहोश! 19th November 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में पंखे का करंट लगने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारों आपस में भाई बहन थे और घटना के समय चारों घर पर अकेले थे। उनके माता-पिता खेत में धान की फसल काटने गए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लालमन खेड़ा गांव निवासी किसान वीरेंद्र पासी अपनी पत्नी के साथ खेत में धान की फसल काटने गए थे। घर में बच्चों में मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांशु (6) और मांशी (4) थे। देर शाम खेत से लौटकर दंपती घर पहुंचे, तो चारों एक दूसरे पर गिरे पड़े थे और उनके ऊपर पंखा (टेबल फैन) गिरा पड़ा था। सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि घर के बरामदे में रखे फर्राटा पंखे में करंट आ रहा था। जिसकी चपेट में एक बच्चा आया, फिर उसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर चारों चिपक गए। हादसा बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव का है। एक साथ चार बच्चों की लाशें देखकर परिजन बेहोश होकर गिरे जा रहे हैं। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज आने लगी।इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। Post Views: 487