ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबई शहर

Sanjay Gadhvi passed away: नहीं रहे बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म देने वाले Director Sanjay Gadhvi, 57 साल की उम्र में हुआ निधन!

मुंबई: फिल्म ‘धूमके डायरेक्टर संजय गढ़वी (Dhoom director Sanjay Gadhvi passed away) का रविवार, 19 नवंबर को 57 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनके नजदीकी दोस्त के मुताबिक, वह मूवी मैराथन के लिए एक मल्टीप्लेक्स में गए थे।

संजय गढ़वी ने किया सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन
बता दें कि संजय कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें धूम और धूम 2 (Dhoom 2) जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों का डायरेक्शन के लिए जाना जाता था। इसमें ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन ने लीड रोल निभाया था। गढ़वी ने मेरे यार की शादी है और इमरान खान के लीड रोल वाली किडनैप, अजब गज़ब लव और ऑपरेशन परिंदे को भी डायरेक्शन किया है।

यशराज फिल्म्स ने शेयर किए इमोशन
बॉलीवुड सेलेब्स ने इसे बेहद दु:खद बताया है। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने लिखा- “उन्होंने पर्दे पर जो जादू रचाया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। #संजयगढ़वी।”

कुणाल कोहली ने जताया दु:ख
फिल्म डायरेक्टर कुणाल कोहली ने लिखा- “This is beyond shocking, RIP. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे आपकी मौत के लिए मैसेज लिखना पड़ेगा। YRF में कई सालों तक काम कर चुके हैं। तुम्हें मिस करूंगा मेरे दोस्त। यह बहुत टफ है कबूल करना।”

संजय गढ़वी ने फ्लॉप से की थी शुरुआत
संजय ने पहली बार 2000 में ‘तेरे लिए’ के साथ डायरेक्शन के रूप में शुरुआत की, हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई थी। उन्हें 2002 में उदय चोपड़ा, ट्यूलिप जोशी, जिमी शेरगिल और बिपाशा बसु अभिनीत मेरे यार की शादी है से सक्सेस मिलना शुरु हुआ। इसके बाद, उन्होंने किडनैप, अजब-गज़ब लव और ऑपरेशन, परिंदे जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया।