उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

सरकारों ने किसानों को लेकर योजना तो बनाई, पर नीयत भला करने की नहीं थी : पीएम मोदी

गोरखपुर, लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के अन्नदाता को आज बड़ा तोहफा दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में किसानों को बड़ा तोहफा देने के साथ विभिन्न विकास योजना का लोकार्पण व शिलान्यास किया। फर्टिलाइजर मैदान में मंच से पीएम मोदी भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन के खुले सत्र में किसानों को बधाई भी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन साधारण नहीं। देश की आजादी के बाद किसानों से जुडी सबसे बड़ी योजना आज शुरू हो रही है। गोरखपुर के लोगों को आज इस एतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए विशेष बधाई। गोरखपुर की धरती पर हो रहे इस कार्यक्रम से देश के दो लाख कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लाखों किसान भी जुड़ रहे हैं। यहां पर आज स्वास्थ्य, सड़क, रेल व रोजगार सहित हर क्षेत्र की योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत पर करोडों किसानों को बधाई। दूध के व्यवासाय, मत्स्य पालन से जुडे भाइयों -बहनों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुडने के लिए बहुत बधाई। पहले की सरकारों ने योजानाएं तो बहुत बनाईं लेकिन उनकी नीयत किसानों का भला करने की नहीं थी। इसलिए वह कभी सही निर्णय नहीं ले सके। किसान पूर्णत: सशक्त हो , हम इसके लिए प्रयासरत हैं। हम किसान को हर वह साधन-संसाधन देंगे, ताकि 2022 तक उनकी आय दुगनी हो सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि आज उत्तर प्रदेश की धरती से देश के करोडों किसानों के चरणों में अर्पित करता हूं। देश के 21 राज्यों के किसान इसमें शामिल हैं। इन किसानों के खाते में 2000 रुपये स्थानांतरित हो चुके हैं। 1:01 करोड किसानों को अभी रुपये मिल चुके हैं, शेष को भी जल्द ही 2000 रुपये मिल जाएंगे। अभी तो यह शुरुआत है। हर वर्ष 75 हजार करोड रुपये सीधा किसानों के खाते में पहुंचने वाले हें। देश के 12 करोड ऐसे किसान जिनके पास पांच एकड या उससे कम भूमि है, इस योजना का सीधा लाभ पाएंगे। अब दवा, बीज, खाद , बिजल का बिल भरने के लिए परेशान नहीं होना होगा। केंद्र सरकार जो छह हजार रुपये सीधे आपके बैाक खाते में स्थानांतरिक करेगी, उससे आप अपनी जरूरत के सारे काम कर सकते है। आज उसी कडी की पहली किस्त 2000 रुपये दिए जा रहे हैं। जिन्‍हें आज पहली किस्त नहीं मिली है, उन्हें कुछ सप्ताह में यह राशि मिल जाएगी।
पीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत जो रुपये दिए जाएंगे, उसकी पाई- पाई केंद्र में बैठी मोदी सरकार की ओर से दी जाएगी। राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है, बस सही सूची बनाकर दे देना है। जितनी जल्दी सूची केंद्र को मिल जाएंगी, रुपये भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ राज्य सरकारों की नींद अभी खुली नहीं है। वह राजनीति करना चाह रही हैं। उन्हें चेतावनी देता हूं अगर वह अपने किसानों की सूची समय पर हमें नहीं दी, तो किसानों की बददुआएं उन्हें तहस-नहस कर देंगी। किसानों के साथ राजनीति न करो क्योंकि वह देश का अन्नदाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि किसान निधि योजना लागू होने पर हमारे विरोधी लोगों, महामिलावटी लोगों का चेहरा लटक गया। उन्हें लगा सारे किसान मोदी-मोदी करने लगेंगे। सो अब इन लोगों ने झूठ बोलना तथा अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया है। किसान इसे समझें। लोग अफवाह फैले रहे हैं कि मोदी ने अभी 2000 दिया है, फिर 2000 देगा लेकिन साल भर के बाद वापस ले लेगा। किसान भाइयों रुपये आप के है। इसे कोई नही ले सकता। किसान हितैषी सरकारें ही ऐसा फैसला ले सकती हैं। नामुमकिन को मुमकिन कर सकती हैं। इससे पहले उन्होंने केरल, कर्नाटक तथा देश के अन्य राज्य के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद किया। किसानों को सम्मान निधि देने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है। अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने इसकी घोषणा की थी। गोरखपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने एक करोड एक लाख छह हजार आठ सौ अस्सी किसानों के खाते में सम्मान निधि की पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये डिजिटली हस्तांतरित किए।

पीएम किसान निधि समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काम करने का तरीका नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी से सीखना होगा। इन्होंने जो कहा वह करके दिखाया है। देश में 55 वर्ष की सरकार के कार्यकाल पर पीएम मोदी का 55 महीने का कार्यकाल भारी है। उन्होंने कहा कि काम कैसे होना चाहिए यह कोई मोदी सरकार से सीखे। मोदी सरकार ने हर तबके लिए कुछ न कुछ दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयुष्मान योजना की धूम गांव-गांव मची है। यूपी के छह करोड लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री को पूर्वी उत्तर प्रदेश से लगाव है इसलिए काशी को अपना संसदीय क्षेत्र चुना और काशी को जो नई पहचान दी है इसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं। किसान के हित के लिए सुगरकैन को ऐथेनॉल में बदलने की स्वीकृति दी गई है, जिससे किसानों के हितों का ध्यान रखा जाए। कभी 42 चीने मिले यहां काम करती थीं लेकिन समाजवादी पार्टी और बसपा ने यहां सब तबाह कर दिया और एक बार फिर से ये दोनों नापाक गठबंधन बनाकर बर्बाद करने की तैयारी कर रहे हैं।10 जून 1990 को यहां का खाद कारखाना बंद हो गया था। जिन लोगों ने 55 वर्ष तक शासन किया उन्होंने कभी भी किसानों के बारे में नहीं सोचा। जुलाई 2016 में इस खाद कारखाने को फिर से शुरू करने की कवायत शुरू हुई और 2020 में यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। पहले गोरखपुर से हवाई कनेक्टविटी नहीं थी लेकिन आज गोरखपुर से 3 हवाई जहाज दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे हैं। आज 6 एयरपोर्ट यूपी में उड़ान योजना के तहत हैं बाकी पर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। आपने जो भी कहा वो किया आपने यहां एम्स लगाने की बात कही थी और आज यहां एम्स बन रहा है। आजादी के बाद से यहां की जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जो मांग थी उसे आपने आते ही पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से प्रदेश के 2 करोड़ 14 लाख किसान लाभान्वित होने वाले हैं और इस योजना की शुरुआत के लिए आज प्रधानमंत्री ने गोरखपुर की धरती को चुना है। हम सबको पता है कि हमारे प्रधानमंत्री जहां भी जाते है वहां कुछ देने के लिए जाते हैं। पीएम मोदी की वजह से है आज हम सभी का सिर पूरी दुनिया में गौरव के साथ उठता है। उन्होंने 2016 में एम्स की आधारशिलाा रखी आज लोकार्पण हो गया। यह होती है प्रतिबद्धता। यहां के जिस बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का हमेशा से घोर अभाव था, वहां मोदी सरकार ने आठ नई सुपरस्पेशियलिटी दिए। 13 करेाड गैस कनेक्शन दिए इनमें साढे छह करोड निश्शुल्क कनेक्शन हैं। उज्ज्वला योजना लोगों के विश्वास का प्रतीक है।

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसान तथा मजदूरों के सपनों को पूरा कर रहे हैं। अब इनके पास रहने के लिए अपने घर, घर में गैस कनेक्शन तïथा बिजली है। इससे पहले तो किसानों के लिए सिर्फ बातें होती थीं। मजदूरों के लिए बड़ी योजनाएं बनती थीं जो कि धरातल पर नहीं उतरीं। उन्होंने कहा कि आपने पहले के प्रधानमंत्री को सुना होगा जो कहते थे कि राज खजाने पर एक विशेष समुदाय का हक है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के खजाने पर गांव के गरीब किसानों का हक है।राधामोहन सिंह ने कहा कि जब-जब चुनाव का मौसम आता है तो वे लोग किसान की बात करते हैं कर्ज माफ करने की बात करते हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस करके दिखा दिया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे। गोरखपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट से एयरफोर्स के हेलीकाप्टर से रैली स्थल रवाना हुए।

किसानों को सम्मान निधि देने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है। अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने इसकी घोषणा की थी। गोरखपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने एक करोड एक लाख छह हजार आठ सौ अस्सी किसानों के खाते में सम्मान निधि की पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये डिजिटली हस्तांतरित किए। इनमें कुछ 2 हजार 21 करोड रुपये की राशि व्यय हुई है। पहला सम्मान पत्र उन्होंने प्रदेश के किसान कमलेश को प्रदान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उस एम्स का भी लोकार्पण किया, जिसका शिलान्यास उन्होंने इसी मैदान पर दो साल पहले किया था। गोरखपुर एम्स में आयुष विभाग की ओपीडी रविवार से शुरू हो गई। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन के खुले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान रैली को संबोधित करते हुए वादे के मुताबिक किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी की। सत्यापित हो चुके कुल 8.70 करोड में से करीब 2.14 करोड को यह रकम रविवार को ही मिल जाएगी, जबकि बाकी बचे किसानों को अगले कुछ दिनों में इसका फायदा मिलेगा। जनसभा में मोदी ने 900 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।