ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

तीन अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का परिचालन करेगी पश्चिम रेलवे, 6 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग

मुंबई: कोरोना संकट के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने भारतीय रेलवे के विभिन्न गंतव्यों के बीच 3 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जबकि एक अन्य विशेष ट्रेन पश्चिम रेलवे से गुजरेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है…

  1. ट्रेन नंबर 04804/04803 साबरमती-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल (दैनिक): ट्रेन नंबर 04804 साबरमती – भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल साबरमती से प्रतिदिन 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04803 भगत की कोठी – साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल भगत की कोठी से प्रतिदिन 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा जंक्शन, पाटन, भिलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी जंक्शन और लूणी जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।
  2. ट्रेन नंबर 04820/04819 साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल एक्सप्रेस (दैनिक) : ट्रेन नंबर 04820 साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन साबरमती से 07.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04819 भगत की कोठी – साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन 11.25 बजे भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.00 बजे साबरमती पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा जंक्शन, पाटन, भिलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी जंक्शन, डूंडारा और लूणी जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।
  3. ट्रेन नंबर 02484/02483 गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02484 गांधीधाम – जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल गांधीधाम से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02483 जोधपुर – गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 21.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.05 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सामाखियाली, राधनपुर, भिलड़ी, मारवाड़ भीनमाल और जालोर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।