उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: आगरा के केनरा बैंक में दिनदहाड़े साढ़े छह लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने मैनेजर पर की फायरिंग 15th February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बदमाशों ने सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े दुस्साहिक वारदात को अंजाम देते हुए थाना इरादतनगर के गांव खेड़िया स्थित केनरा बैंक की शाखा में साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। बैंक लूट की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जांच में जुटी है। एसपी पूर्व सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। वारदात से बैंककर्मी दहशतजदा हो गए हैं। तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम घटना के वक्त बैंक में मौजूद एक ग्राहक ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे दो बदमाश बैंक में घुस आए। उनके हाथ में तमंचे थे। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा। बैंक में घुसे दो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लूटपाट शुरू कर दी। एक गोली केबिन के दरवाजे पर लगी, जिससे उसका शीशा टूट गया।एक बदमाश तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी देता रहा। दूसरे ने बैंक में रखी नकदी बैग में रख ली। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस बैंककर्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। बीते वर्ष इंडियन ओवरसीज बैंक में डाली गई थी डकैती बीते वर्ष 15 दिसंबर को थाना सदर क्षेत्र के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में 56.94 लाख रुपये की डकैती डाली गई थी। वारदात के बाद बदमाश रोहता गांव होते हुए भाग गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा तो इसमें बदमाश नजर आ गए थे। इसी सुराग से पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई। इस डकैती कांड के कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। Post Views: 180