उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य मनीष मर्डर केस: गोरखपुर पहुंची कानपुर की SIT, केस की जांच शुरू 2nd October 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this गोरखपुर: एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) के अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त कानपुर आनंद कुमार तिवारी के नेतृत्व गोरखपुर पहुंची है। टीम की सदस्य डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी, एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी साथ मे हैं। फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल होटल कृष्णा पैलेस पहुंची टीम ने कमरा नंबर 512 खुलवाया और उसमें छानबीन कर रही है। होटल के इसी कमरे में दोस्तों संग ठहरे थे मनीष गुप्ता। मनीष हत्याकांड की जांच के लिए कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एसआईटी का गठन किया था। STI के अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुमार तिवारी बनाए गए हैं। डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी सदस्य होंगी। एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य विवेचना अधिकारी होंगे। इसके अलावा इंस्पेक्टर रैंक के दो पुलिस अधिकारी सह विवेचक होंगे। अभी सह विवेचकों के नामों का फैसला नहीं लिया गया है। Post Views: 184