उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: गोली मारकर बंदर की हत्या, जिले में तनाव का माहौल, 3 पर केस 6th October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन युवकों द्वारा एक बंदर की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है। हिंदू मान्यता के अनुसार बंदर को भगवान हनुमान का रूप माना जाता है और इसे चोट पहुंचाना पाप माना जाता है। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।कैराना के क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार ने कहा, तीन भाइयों- आसिफ, हाफिज और अनीस के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जो शनिवार को कथित रूप से बंदर के ईद-गिर्द घूम रहे थे और उनमें से एक ने परिवार के चार लाइसेंसी हथियारों में से एक से बंदर को गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, बंदर की पीठ पर गोली लगी और इसके कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंदर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद उसे दफना दिया गया। बजरंग दल ने शुरू किया विरोध प्रदर्शनवन विभाग ने वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम 1972 की धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिसके अंतर्गत 6 महीने की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि, अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना के बाद बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और खबर फैलते ही उनके साथ ग्रामीण भी जुड़ गए। बजरंग दल की युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सन्नी सरोहा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के तीन युवकों ने बंदर को गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली मारने वालों ने की आपत्तिजनक टिप्पणीसरोहा ने कहा कि उन्होंने कुछ आपत्तिजनक बयान भी दिए हैं। हम उन्हें तत्काल गिरफ्तार किए जाने और उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की मांग करते हैं। स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। Post Views: 265