उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: ग्राम प्रधान की हत्या से सुलगा आजमगढ़, भीड़ ने पुलिस चौकी समेत कई वाहन फूंके! 14th August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के बांसगांव में ग्राम प्रधान की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया है। भीड़ ने कई वाहन को नुकसान पहुंचाया है। साथ ही तरवा थाने की बोगरिया चौकी को भी आग के हवाले कर दिया।मिली जानकारी अनुसार, आजमगढ़ तरवा थाना के तहत बांसगांव में प्रधान को घर से बुलाकर सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई! इसके बाद गांव में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने सड़क पर तोड़फोड़ और आगजनी की है। स्थिति स्थानीय पुलिस के कंट्रोल से बाहर होने के कारण जिले से भारी फोर्स बुलाई गई है, जिसके बाद हालात को नियंत्रण में किया गया। वहीं आक्रोशित भीड़ की वजह से तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान जाम भी लगाया गया। जिसमें वाहन से कुचलकर एक 16 साल के बालक पप्पू राम की भी मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। फिलहाल भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए भारी मात्रा में फोर्स की तैनीती की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत मिलने वाली सहायता के अलावा दोनों मृतकों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है। वहीं अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करने और एनएसए लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश पर थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। ग्राम प्रधान की हत्या के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं। Post Views: 278