उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

UP: भदोही में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ा हिस्ट्रीशीटर बदमाश; 40 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

भदोही: यूपी की भदोही पुलिस ने तेज सिंहपुर गांव के पास मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश घायल हो गया. पुलिस की गोली शातिर बदमाश के पैर में लगी. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में सत्यभान गौतम नामक शातिर बदमाश को पकड़ा गया है. सत्यभान गौतम पर 40 से अधिक संगीन मुकदमे भदोही समेत आसपास जिलों में दर्ज हैं. कस्तूरीपुर गांव का रहने वाला सत्यभान गौतम उर्फ दग्गा बीते 3-4 साल से फरारी काट रहा था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि अपराधी सुरियावां से मीरगंज जौनपुर में किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है. सूचना पाकर पुलिस की टीम ने सुरियावां के अभिया रोड से कांशीराम आवास तक घेराबंदी कर दी. मौके पर पहुंचे बदमाश सत्यभान को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पुलिस को देखकर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. जिससे उसके एक पैर में गोली लगने पर बदमाश घायल होकर मौके पर गिर गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया की सत्यभान गौतम जनपद भदोही का टॉप 10 अपराधी है और लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था.

SP ने की टीम को इनाम देने की घोषणा
पुलिस अपराधी को लगातार पकड़ने का प्रयास कर रही थी. एसपी ने कहा कि शुक्रवार को भोर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश सुरियावां की तरफ आ रहा है. उन्होंने कहा कि सत्यभान गौतम उर्फ दग्गा को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का तमंचा और खाली कारतूस सहित एक बिना नंबर की दो पहिया वाहन गाड़ी बरामद हुई है. पुलिस अधिकारियों द्वारा बदमाश से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने पर सुरियावां थाना इंचार्ज विपिन सिंह और पुलिस टीम को 15 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा.