उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन, ट्रेड टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर को किया सस्पेंड 20th April 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता दोबारा काबिज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के बाद सीएम योगी भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर भी लगाम कसने में नहीं चूक रहे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री ने ट्रेड टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर को निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि असिस्टेंट कमिश्नर बाराबंकी जिले में तैनात था. शासकीय कार्य प्रणाली में ईमानदारी और शुचिता नहीं बरतने के आरोपों में असिस्टेंट कमिश्नर पर यह गाज गिरी है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्य कर, सचल दल, इकाई-बाराबंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. बयान में कहा गया है कि अधिकारी के खिलाफ विधिक व्यवस्थाओं का उल्लंघन करते हुए अपनी सुविधानुसार गलत तथ्यों, साक्ष्यों और कूटरचित प्रपत्रों का प्रबंध करने सहित भ्रष्टाचार के अनेक प्रकरण पाए गए हैं. गाजियाबाद में ले चुके हैं एक्शन मंगलवार को ऐसी ही एक बड़ी कार्रवाई के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के इंजीनियर को मुख्यमंत्री के आदेश पर सस्पेंड किया गया है. गाजियाबाद में बिना नक्शा पास किए अवैध बिल्डिंगों का निर्माण करवाने का आरोप इंजीनियर पर लगा है. जीडीए के अवर अभियंता पर हुई कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि बिना मानचित्र स्वीकृति के बहुमंजिला इमारतों का अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें जीडीए के अवर अभियंता को निलंबित किया गया है. बता दें कि जीडीए में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आ रही थी. जीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सीएम योगी सख्त रुख्त अपना रहे है. इसी वजह से यह कार्रवाई की गयी है. एक्शन मोड में हैं सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद तत्काल कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी. गाजियाबाद में प्रशासनिक अमले पर यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पूर्व गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी मुख्यमंत्री निलंबित किया था. एसएसपी पर कानून-व्यवस्था को नहीं संभाल पाने और कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. सीएम योगी द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से सरकारी विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. Post Views: 179