उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: योगी सरकार ने किये 8 जिलों के कप्तान समेत 13 IPS अधिकारियों के तबादले 11th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें हमीरपुर, कानपुर देहात, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, खीरी और सिद्धार्थनगर समेत 8 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं। एसपी खीरी सत्येंद्र कुमार मुरादाबाद पीएसी भेजे गए हैं। उनकी जगह विजय ढुल नए एसपी होंगे। सत्येंद्र कुमार सिर्फ डेढ़ महीने ही टिक पाए।पिछले एक महीने में रेप, मर्डर के 3 मामले और पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा कांड में पुलिस की भूमिका के बाद कार्रवाई की तलवार लटकी हुई थी। उन्नाव के एसपी का तबादलाइनके अलावा आर्थिक अपराध अनुसंधान में तैनात सुरेश राव ए कुलकर्णी को उन्नाव जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं उन्नाव के एसपी रोहन पी कनय को हटाकर पीएसी प्रयागराज भेजा गया है। कुशीनगर के नए एसपी होंगे विनोद कुमार सिंहहरदोई में एसपी अमित कुमार प्रथम अब यूपी 112 में एसपी होंगे। कानपुर देहात में एसपी के पद पर तैनात अनुराग वत्स को हरदोई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एटीएस में एसएसपी विनोद कुमार सिंह को कुशीनगर का नया एसपी नियुक्त किया गया है। 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में तैनात केशव कुमार चौधरी को कानपुर देहात का नया एसपी बनाया गया है। प्रयागराज के बाद महोबा के एसपी सस्पेंडयूपी सरकार की आईपीएस अधिकारियों पर इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। योगी सरकार ने प्रयागराज के बाद अब महोबा जिले के एसपी मणिलाल पाटीदार को भी सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई के बाद लखनऊ के पुलिस उपायुक्त अरुण श्रीवास्तव को महोबा का नया एसपी बनाया गया है। महोबा से पहले मंगलवार को प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को भी सस्पेंड कर दिया गया था। Post Views: 271