उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: वकील के घर आलमारी तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल और नकदी 13th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मछलीशहर (जौनपुर): जिले के मोलनापुर गांव में गुरुवार की रात छत के रास्ते अधिवक्ता के घर में घुसे चोर 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण व दो लाख नकद समेट ले गए। मौके पर छानबीन में मदद के लिए बुलाया गया खोजी कुत्ता भी कोई अहम सुराग नहीं दे सका। तहसील में वकालत करने वाले अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री अवनींद्र दुबे पत्नी संग गत चार दिसंबर को मुंबई गए हुए हैं। शादी-विवाह में वीडियोग्राफी करने वाले पुत्र अंशुमान दुबे भी लग्न में गए थे। घर पर उनके वृद्ध माता-पिता व पुत्रवधू थी। भोजन करने के बाद स्वजन घर के हाल व बरामदे में सो गए। अनुमान है कि चोर पीछे से छत पर चढ़े। छत पर लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर आंगन में पहुंचे। अधिवक्ता व उनके पुत्र के कमरों की कुंडी निकालकर तथा आलमारी व बाक्स तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, चार कंगन, माथे की बिंदिया, नथिया, 12 अंगूठियां, दो मंगलसूत्र, चार सोने की चेन, सात जोड़ी झुमका, चांदी की नौ जोड़ी पायल, छागल, करधन व दो लाख रुपये नकद लेकर चलते बने। अंशुमान दुबे शादी की रिकार्डिंग कर रात करीब दो बजे घर लौटे तो आलमारी टूटा मिला, आभूषण व नकदी गायब तथा सामान अस्त-व्यस्त देख माजरा समझ गए। पत्नी व दादा-दादी को जगाकर चोरी की जानकारी दी। शोरगुल सुनकर पड़ोसी भी जुट गए। अंशुमान ने रात में ही घटना की सूचना माता-पिता व पुलिस को दी। मौके पर आई पीआरबी टीम मौका मुआयना व लिखापढ़ी कर लौट गई। पुलिस ने छानबीन में मदद के लिए जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता व फारेंसिक टीम को बुलाया। चोरी की लिखित सूचना कोतवाली में दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। Post Views: 158