उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: सब्जी विक्रेता को नकली पिस्तौल सटाकर 4.57 लाख की लूट! जमीन बेचकर मिले पैसे लेकर जा रहा था घर 6th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: वाराणसी जिले के पिंडरा क्षेत्र के मझवा गांव के समीप शनिवार को एक सब्जी विक्रेता मुरलीधर चौहान को दो बदमाशों ने खिलौने वाली प्लास्टिक की पिस्तौल सटा कर चार लाख 57 हजार रुपये लूट लिए। मुरलीधर जमीन बेचकर उससे मिले पैसे लेकर घर जा रहा था। वारदात की सूचना पाकर पुलिस सक्रिय हुई। तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए 4.57 लाख रुपये बरामद कर लिए। एसएसपी ने इसके लिए पुलिस टीम को 25 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।सिंधौरा थाना अंतर्गत मझवा गांव निवासी मुरलीधर शहर में रहकर सब्जी बेचने का काम करता है। पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने अपनी तीन बिस्वा जमीन गरथमा की गीता राजभर को छह लाख 60 हजार रुपये में बेची। दो लाख रुपये मुरलीधर को शुक्रवार को मिल गए थे। चार लाख 60 हजार रुपये शनिवार को उसे रजिस्ट्री करने के बाद मिले।इसमें से उसने तीन हजार रुपये जमीन की बिक्री में मदद करने वाले एजेंट मझवा निवासी हरिश्चंद्र राजभर को दिए और चार लाख 57 हजार रुपये लेकर उसी के साथ बाइक से पिंडरा से घर के लिए निकला। मुरलीधर के घर से कुछ दूरी पर उसे हरिश्चंद्र छोड़कर वापस लौट गया। मुरलीधर आगे बढ़ा तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उसे खिलौने वाली प्लास्टिक की पिस्तौल सटाकर रुपये से भरा बैग छीन लिए। लगभग एक घंटे बाद सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय और थाना प्रभारी सिंधौरा रमेश यादव की टीम मौके पर भेजी गई।हरिश्चंद्र को पकड़ कर पूछताछ शुरू की गई तो मामला परत दर परत सुलझता चला गया। प्रकरण में हरिश्चंद्र के अलावा उसके गांव के अच्छेलाल राजभर व जितेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर लूटे गए 4.57 लाख रुपये, नकली पिस्तौल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाई से आम जन-मानस को रहत राहत मिली है। Post Views: 260