उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें UP: सोनू सूद की मदद से भदोही की बेटी को मिली नई जिंदगी, करनाल में हुई सफल सर्जरी! 26th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: अभिनेता सोनू सूद के प्रयास से एक युवती की जिंदगी बच गई। भदोही जिले की युवती की हरियाणा में करनाल के एक निजी अस्पताल में सर्जरी (रीढ़ की टूटी हड्डी) हुई है। इसका पूरा खर्चा सोनू सूद ने उठाया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनका ऑपरेशन सफल रहा। जल्द ही वे ठीक होकर घर लौटेगी।यूपी के भदोही जिले के घोसिया की रहने वाली युवती ने आर्थिक तंगी और पिता के अत्याचारों से तंग होकर ट्विटर के माध्यम से फिल्म अभिनेता सोनू सूद को गुहार लगाई थी, जिस पर अभिनेता ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था।जानकारी के अनुसार, युवती भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के घोसिया स्थित एक मोहल्ले की रहने वाली है। सोनू सूद की मदद के बाद उसके बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को हरियाणा के करनाल को रवाना किया गया था। युवती दिल्ली के एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी। लॉकडाउन के दौरान 22 अप्रैल को जब वह अपने घर जा रही थी तो रास्ते में उसकी बस पलट गई। इस हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। तब से वह न उठ सकती थी, न चल सकती थी और न ही बैठ सकती थी। उसके पिता द्वारा भी उस पर अत्याचार किया जा रहा था। सन 2012 में मां का देहांत के बाद 2013 में पिता ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। जब विरोध किया तो बिना कपड़ों के ही छत से फेंक दिया था। बाद में पिता ने घर से निकाल दिया तो वह सहेली की मदद से दिल्ली के एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी कर रही थी। लॉकडाउन के कारण उसे घर वापस लौटना पड़ा। हादसे में चोटिल होने के बाद से वह घर पर ही थी। 22 अक्तूबर को यूपी के मंदावली अस्पताल से उपचाराधीन युवती को एंबुलेंस द्वारा करनाल लाया गया, जिसकी यहां रविवार को सर्जरी की गई।सोनू सूद की टीम भी लगातार फोन करके हालात जान रही है। अस्पताल के न्यूरो रिकवरी विभाग के टीम सदस्य जसबीर ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा। सर्जरी के कारण युवती से बात नहीं करवा सकते। Post Views: 242