उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: हितेश चंद्र अवस्थी ने संभाली डीजीपी की कमान 1st February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने शुक्रवार को नए डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा फोकस स्मार्ट पुलिसिंग पर होगा। हितेश अवस्थी ने कहा, पुलिस का व्यवहार आमजन के प्रति थाने पर हो या बीट स्तर अच्छा हो, यह हमारी प्राथमिकता होगी। कोशिश होगी कि पुलिस पर उंगली न उठे। प्रशिक्षण हमारी प्राथमिकता होगी। इस दौरान स्मार्ट पुलिसिंग पर हमारा फोकस रहेगा।उन्होंने कहा, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहे, यह भी हमारी प्राथमिकता में होगा। महिला और बाल अपराधों पर नियंत्रण करना साइबर अपराधों पर नियंत्रण करना है। फोरेंसिक साइंटिफिक तरीकों से बीट प्रणाली को इफेक्टिव करना है। पुराने डीजीपी के इनोवेशन्स को आगे बढ़ाएंगे। इससे पहले, पूर्व डीजीपी ने उन्हें बेटन एक्सचेंज कराकर पदभार ग्रहण करवाया।वर्ष 1985 बैच के हितेश चंद्र अवस्थी का गृह जनपद लखनऊ ही है। वह राजनीति विज्ञान में एमए हैं। इसके अलावा उन्होंने डिप्लोमेसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमफिल किया है। एडीजी पद पर प्रोन्नत होने से पहले वह दो बार सीबीआई में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। वह वर्ष 2001 में पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए और सीबीआई में एसपी के पद पर काम किया। इसके बाद वर्ष 2005 में वह दोबारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए। अवस्थी डीआईजी के पद पर रहते हुए प्रदेश के गृह विभाग में दो बार विशेष सचिव भी रहे।वर्ष 2005 से 2008 तक वह नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) में डीआईजी तथा 2008 से वर्ष 2013 तक सीबीआई में आईजी/ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत रहे। राजनीति शास्त्र से परास्नातक व एमफिल करने के बाद 26 अगस्त 1985 में भारतीय पुलिस सेवा में आए हितेश चंद्र अवस्थी छह जुलाई 2017 को डीजी इंटेलीजेंस बने थे। उन्हें एसपी के पद पर पहली तैनाती टिहरी गढ़वाल में जुलाई 1999 में मिली थी। वह एसपी हरिद्वार भी रहे। वर्ष 2002 में डीआइजी रहते हुए विशेष सचिव गृह के पद पर भी तैनात रहे। इसके बाद डीआइजी आजमगढ़ व आगरा रेंज भी रहे। कार्यकाल में दो बार प्रतिनियुक्ति पर करीब 12 वर्ष सीबीआइ में अलग-अलग पदों पर कार्यरत रहे। वह दूसरी बार प्रतिनियुक्त पर वर्ष 2008 में आइजी रहते हुए सीबीआइ में गए थे। प्रतिनियुक्त से वापस आने के बाद वह सितंबर 2013 से जनवरी 2016 तक एडीजी क्राइम के पद पर तैनात रहे। वर्ष 2016 में डीजी के पद पर पदोन्नत हुए अवस्थी डीजी टेलीकॉल, होमगार्ड, एंटी करप्शन व ईओडब्ल्यू भी रहे। कार्यवाहक डीजीपी के पद पर उनकी पूरे कार्यकाल की 33वीं तैनाती है। उनका कार्यकाल जून 2021 तक है। Post Views: 193