कोल्हापुरदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य UPA अध्यक्ष बनने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं, बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बना तो जरूर साथ दूंगा: शरद पवार 3rd April 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this कोल्हापुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) का अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया है। रविवार को कोल्हापुर में बोलते हुए पवार ने कहा कि वह भाजपा विरोधी मोर्चे का नेतृत्व नहीं करेंगे और न ही यूपीए के अध्यक्ष बनने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा, मैं भाजपा के खिलाफ विभिन्न दलों के किसी भी मोर्चे का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी नहीं लेने जा रहा हूं। पवार ने कहा कि केंद्र में भाजपा को विकल्प बनने से कांग्रेस को खारिज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे उस स्थिति में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है। मैं इसमें नहीं पड़ने वाला हूं। मैं वह जिम्मेदारी नहीं लूंगा। दरअसल, एनसीपी की युवा शाखा ने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनने के लिए कहा था। कांग्रेस की पूरे भारत में मौजूदगी शरद पवार ने कहा कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर (भाजपा को) एक विकल्प देने का प्रयास किया जाता है तो वह किसी भी ब्लॉक को सहयोग, समर्थन और मजबूत करने के लिए तैयार हैं। भाजपा के खिलाफ मोर्चा चलाने में कांग्रेस की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरे भारत में मौजूदगी है, भले ही फिलहाल, ग्रैंड ओल्ड पार्टी सत्ता में नहीं है। एनसीपी चीफ ने कहा कि देश के हर गांव, जिले और राज्य में आपको कांग्रेस के कार्यकर्ता मिल जाएंगे। वास्तविकता यह है कि कांग्रेस की व्यापक उपस्थिति है। जबरन वसूली के लिए ईडी का इस्तेमाल करने का आरोप भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि आरोप लगाए गए हैं कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल जबरन वसूली के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि छापे से पहले और बाद में सुलह (ईडी अधिकारियों के साथ) के बारे में बातचीत चल रही है। अगर यह सच है और सरकार एजेंसी पर लगाम नहीं लगा रही है, तो केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए। हर दूसरे दिन ईंधन की कीमतें बढ़ाई जा रही! पवार ने कहा कि देश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में हर दूसरे दिन ईंधन की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं, जो न केवल आम लोगों के वित्त को प्रभावित कर रही है, बल्कि मूल्य वृद्धि व परिवहन की उच्च लागत में भी योगदान दे रही है। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पहले ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी, लेकिन अब उन्हें हर दिन बढ़ाया जा रहा है। यह एक बड़ा मुद्दा है लेकिन सरकार दूसरी तरफ देख रही है। …तो भारत हो जाएगा रूस! कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कांग्रेस को मजबूत होने की आवश्यकता बताने वाले बयान पर पवार ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्षी दल की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, अगर केवल एक पार्टी ही मजबूत होती है तो यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसा हो जाएगा। चीन के राष्ट्रपति ने जीवित रहने तक अपने देशों का नेतृत्व करने का संकल्प लिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत के पास ऐसा पुतिन नहीं होना चाहिए। ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर आक्रोश आएगा ही पवार ने कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस तरह से बनाई गई है कि अन्य धर्मों के लोग आक्रोशित होंगे। उन्होंने दोहराया कि घाटी से कश्मीरी पंडितों के निर्वासन के दौरान केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी न कि कांग्रेस की। घाटी से ज्यादा ‘गोधरा कांड’ से गुजरात के हालात खराब थे शरद पवार ने कहा कि फिल्म तथ्यों पर आधारित नहीं है बल्कि इससे नस्लवाद और नफरत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात में हालात (2002 में गोधरा साम्प्रदायिक दंगों के बाद) घाटी से बदतर थे। स्वाभिमानी शेतकरी पक्ष (एसएसपी) के बारे में पवार ने कहा कि किसी भी पार्टी को महाविकास अघाडी से अलग नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें (एसएसपी) कोई गलतफहमी है तो उनकी शंकाएं दूर करना हमारी जिम्मेदारी है। Post Views: 266