ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

प्रसिद्ध कवयित्री शाकुन्तल पांडेय की कोरोना से निधन

ठाणे/मीरारोड: साहित्यिक संस्था राष्ट्रभाषा परिषद की अध्यक्षा, प्रसिद्ध कवयित्री एवं मंच संचालिका डा. शांकुतल पांडेय का आज मीरा-भायदंर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह किसी अन्य बीमारी का इलाज करवाने के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती हुईं थीं मगर चेकअप के दौरान पता लगा कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
डा. शांकुतल पांडेय की उम्र करीब अस्सी साल थी। दो बेटे और दो बेटियां हैं। शाकुन्तल पांडेय की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके निधन पर डा.योगेश दुबे, जटाशंकर उपाध्याय, पत्रकार शिवपूजन पांडेय, समाजसेवी संजय गर्ग, सरस पांडेय, कवि सुरेश मिश्र ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वह अपने को महान छायावादी कवयित्री महादेवी वर्मा की दत्तक पुत्री मानती थीं और प्रतिवर्ष देश के एक श्रेष्ठ गीतकार को ‘महादेवी वर्मा पुरस्कार’ प्रदान करती थीं। डाक्टर शाकुन्तल पांडेय देश में कोरोना से मरने वाली पहली बड़ी साहित्यिक हस्ती हैं।