उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: काशी विश्वनाथ धाम में स्टील रेलिंग में दौड़ा करंट, चपेट में आईं दो नाबालिग हुईं बेहोश; 2 महिलाओं को भी लगा झटका 31st March 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह के पास शनिवार रात कूलर का वायर कटा होने के कारण स्टील की रेलिंग में उतरे करंट की चपेट में आने से अहमदाबाद गुजरात की दो किशोरियां अचेत हो गईं। दो अन्य महिला श्रद्धालुओं को भी झटका लगा। मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों महिलाओं को प्राथमिक इलाज के बाद वापस भेज दिया गया। जबकि दोनों किशोरियां होश में हैं। डॉक्टर ने उनकी हालत सामान्य बताई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए शनिवार रात सवा 9 बजे श्रद्धालु कतार में खड़े थे। इसी दौरान स्टील की रेलिंग में करंट आ गया और उसकी चपेट में अहमदाबाद की 15 वर्षीय राजल भूपति, 17 वर्षीय साधु संजना, 40 वर्षीय साधु मंजुला बेन और 60 वर्षीय भगत यशोदा बेन आ गईं। करंट का झटका लगने से राजल और संजना अचेत हो गईं। आनन-फ़ानन में जवानों ने चारों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। राजल की मामी उसाबा ने बताया कि 35 लोगों का ग्रुप टूरिस्ट बस से शनिवार को चित्रकूट से बनारस पहुंचा था। सभी लोग घाट घूमने के बाद दर्शन के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आए थे। सभी केबलों को मेटल पाइप से ढका जाएगा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कहा कि कूलर की एक केबल कटी हुई थी, जिसके कारण हादसा हुआ है। आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए सभी कूलरों के केबलों को मेटल पाइप से ढका जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। Post Views: 117