उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: कज्जाकपुरा ROB के एक लेन से दिसंबर के अंत तक शुरू हो सकता है आवागमन, रिंग रोड पहुंचने में मिलेगी सहूलियत

नेटवर्क महानगर/वाराणसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में तय समय में योजनाओं को पूरा करने पर विभागों का जोर रहता है, लेकिन कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है? कज्जाकपुरा आरओबी का निर्माण सितंबर 2019 में शुरू कराया गया था। जून 2022 में इसको बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी कज्जाकपुरा आरओबी के निर्माण की योजना को पूरा नहीं कराया जा सका है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, कज्जाकपुरा स्थित रेलवे फाटक से आरओबी के एक लेन से 31 दिसंबर से आवागमन शुरू हो सकता है। इसके लिए सेतु निगम ने काम की रफ्तार और बढ़ा दी है। आरओबी का एक लेन शुरू होने से लोगों को रिंग रोड पर जाने के लिए काफी सहूलियत मिलेगी और सफर कम समय में पूरा होगा। जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

बता दें कि कज्जकपुरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 23ए पर सितंबर 2019 में आरओबी का निर्माण शुरू कराया गया। 144 करोड़ की लागत से 1356 मीटर लंबे कज्जाकपुरा आरओबी के निर्माण कार्य को जून 2022 में पूरा कराने की योजना थी। कज्जाकपुरा से सरैया तक ओवरब्रिज बन रहा है। इसमें 55 पिलर बनाए गए हैं। जीटी रोड की ओर से काम शुरू हुआ है। भवन, सीवर, पेयजल, पाइपलाइन, बिजली के पोलों की वजह से विभागीय समन्वय न होने से बाधा भी आई। अभी कज्जाकपुरा से सरैया जाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के निर्देश पर सेतु निगम ने निर्माण कार्य तेज कर दिया है, ताकि एक लेन से आवागमन शुरू किया जा सके। आरओबी के एक लेन से आवागमन शुरू होने से जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। एक लेन पर बारिश का पानी निकलने के लिए पाइपलाइन बिछाने, लाइटिंग और पेंटिंग का काम होगा। इसके लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई गई है। आम जनता को धूल से किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए यहां नियमित पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।