उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: ‘क्वींस कॉन्वेंट स्कूल’ में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

अंकेश जायसवाल / वाराणसी
वाराणसी के कोनिया स्थित ‘क्वींस कॉन्वेंट स्कूल’ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने वीणावादिनी ज्ञान की देवी माँ सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महान शिक्षाविद और भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया और उनके योगदान को कभी नहीं भुलाने तथा उनके सपनों को साकार करने की शपथ ली। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बारी-बारी से शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित किया। स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु एक दीपक की तरह होते हैं, जो स्वयं अंधेरे में रहकर दूसरों को प्रकाश देते हैं।.उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कुम्हार एक अच्छे घड़े का निर्माण करता है उसी तरह से एक शिक्षक कुम्हार की भांति बच्चों को गढ़कर, योग्य बनाते हैं।.जिसमें बच्चों को डांटना समझाना, प्यार करना सभी शामिल है। शिक्षक बच्चों का भविष्य निर्माण करता है। शिक्षक बच्चों के दूसरे माता-पिता होते हैं, और माता-पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को तिलक लगाकर उनके पैर छूएं और आशीर्वाद लिया।