उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: ‘भिखारी ढूंढों’ एक हजार का इनाम पाओ…’काशी’ बनेगा देश का पहला भिखारी मुक्त शहर! 5th December 2023 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक भिखारी ढूंढ कर लाने पर एक हजार रुपए दिए जाएंगे! ये सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है। दरअसल, ये फैसला एक स्टार्टअप के माध्यम से शहर को पूरी तरह ‘भिखारी’ मुक्त बनाने के लिए लिया गया है। शहर में भीख मांगने वाले बच्चे और हर उम्र के लोगों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा जो भी किसी भिखारी को वाराणसी के बेगर कॉरपोरेशन तक पहुंचाएगा उन्हें इनाम में एक हजार रुपए दिए जाएंगे। वाराणसी की ‘बेगर कॉरपोरेशन संस्था’ शहर को भिखारियों से मुक्त कराने की पहल पर काम कर रही है। संस्था का लक्ष्य 2027 तक वाराणसी को भिखारी मुक्त कराना है। इसके लिए संस्था खुद भिखारियों की पहचान कर रही है। साथ ही जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बेगर कॉरपोरेशन ने एक नया फैसला लिया है। बेगर कॉरपोरेशन ने वाराणसी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी अब शहर में ऐसे लोग दिखे तो उन्हें भीख देने की बजाए हम तक पहुंचाएं। जिसके लिए उन्हें इनाम में एक हजार रुपए दिए जाएंगे। जिससे इन लोगों के जीवन को एक नई दिशा प्रदान किया जा सकेगी। इस बात की जानकारी देते हुए बेगर्स कॉरपोरेशन के संस्थापक चंद्र मिश्रा ने बताया कि हम स्टार्टअप के माध्यम से शहर को पूरी तरह भिखारी मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान आंकड़ों की बात करें तो शहर में 6000 से अधिक लोग आर्थिक तंगी की वजह से भीख मांगने के लिए मजबूर होते हैं। मिश्रा ने बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार, बनारस में करीब छह हजार भिखारी हैं। इनमें 1400 बच्चे भी शामिल हैं। परिवार या बच्चों के साथ रहने वाले 18 से 40 वर्ष तक के शारीरिक रूप से सक्षम भिखारियों को तीन महीने का प्रशिक्षण देकर कॉटन के बैग आदि बनाने के साथ अपनी पूजा-सामग्री और फूल की दुकानें शुरू कराने का अभियान नए साल में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 2022 में शुरू हुए इस स्टार्टअप के माध्यम से हम यह प्रयास कर रहे हैं कि वाराणसी जिले में भीख मांगने वाले लोगों को समाज के प्रमुख धारा से जोड़कर, उन्हें रोजगार के लिए सशक्त बनाया जाए। उन्होंने बताया कि कई ऐसे लोगों को रोजगार दिलवा दिया गया है जो अब 12 हजार रुपए महीने की आमदनी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी वाराणसी को भिखारियों को मुक्त करना चाहते है तो संस्था के इस मोबाइल नंबर 9336109052 पर कॉल कर उन्हें सूचित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भिखारियों को काम पर लाने वाले नागरिकों को कॉरपोरेशन नकद पुरस्कार देगा। https://www.beggarscorporation.com संस्था की वेबसाइट पर जाकर और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Post Views: 242