उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: व्यापारी का ड्राइवर ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, 2 लाख रुपए लूटने वाले 3 शातिर गिरफ्तार 11th May 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी/अंकेश जायसवाल विशेश्वरगंज कतुआपुरा के रहने वाले मसाला व्यापारी अजय श्रीवास्तव के साथ चौबेपुर के पनिहारी में हुई दो लाख रुपए की लूट का चौबेपुर थाने की पुलिस व एसओजी ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से लूट के 2 लाख 500 रुपए व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है। घटना का खुलासा एडीसीपी वरुणा जोन टी. सरवणन ने किया। गिरफ्तार अभियुक्त यशवंत सिंह बिहार के भभुआ, आशुतोष राय गाजीपुर व निशांत सिंह मिर्जापुर के रहने वाला हैं। इनमें निशांत वर्तमान में लंका पर किराये का कमरा लेकर रहता था। इन तीनों को पुलिस ने चौबेपुर के रिंग रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। एडीसीपी वरुणा जोन ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए के नगद ईनाम देने की घोषणा की है। एडीसीपी वरुणा जोन ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि घटना के बाद चौबेपुर और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई, जिसमें पीड़ित अजय कुमार श्रीवास्तव के ड्राइवर यशवंत सिंह की भूमिका संदिग्ध लगी। पूछताछ में सामने आया कि यशवंत सिंह ने ही लूट की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने अपने साथियों को सैदपुर गाजीपुर से कैथी टोल प्लाजा तक लोकेशन दिया गया था। टोल प्लाजा पर आशुतोष राय और निशान्त सिंह ने स्कॉर्पियो गाड़ी से अजय श्रीवास्तव की कार को ओवरटेक कर आगे कर लिया, तथा पनिहरी गांव के सामने हाइवे पर पुनः अपनी स्कॉर्पियों से अजय के कार को टक्कर मारकर रोक लिया और रुपये से भरा बैग छीनकर भाग निकले थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में ये रहे शामिल गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर विद्याशंकर शुक्ल, दरोगा हर्षमणि तिवारी, पंकज कुमार राय, शशि प्रताप सिंह कांस्टेबल शशि सरोज शामिल रहे। वहीं, एसओजी पुलिस टीम से प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, दरोगा विनोद कुमार विश्वकर्मा, गौरव कुमार सिंह, अरुण प्रताप सिंह शामिल रहे। Post Views: 132