गुजरातदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम राजनीति में आये हैं तो सिर्फ गद्दी पर बैठने के लिए नहीं

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है. आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के लिए भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस सम्मेलन की बड़ी भूमिका है. हम राजनीति में आये हैं तो सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आये हैं, सत्ता में बैठने नहीं आए हैं. सत्ता हमारे लिए माध्यम है, लक्ष्य सेवा है. मोदी ने कहा कि शहरों के विकास को लेकर लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है और हम सभी को ये बनाये रखने की जरुरत है.
गांधीनगर में राष्ट्रीय महापौरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल साहब ने जो नगरपालिका में काम किये उसे आज भी बहुत सम्मान से याद किया जाता है. आप सभी एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाये जिससे एक दूसरे शहर के बारे में जानकारी साझा हो सके. आपको भी अपने शहरों को उस स्तर पर ले जाना है जहां आने वाली पीढ़ियां आपको याद करें. ‘राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन’ में देशभर में भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के 121 महापौर और उप-महापौर दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.