उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म; शिकायत के आधार पर पुलिस ने धरदबोचा 17th November 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this अंकेश जायसवाल / वाराणसी सिगरा पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस मामले में क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि आरोपी रोहित गुप्ता (21), निवासी हबीबपुरा, थाना चेतगंज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत के आधार पर थाना सिगरा में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मालगोदाम रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में रोहित गुप्ता ने अपने अपराध को स्वीकार किया। उसने बताया कि हमारी पहले से दोस्ती थी और हम अक्सर मिलते-जुलते थे। मुझसे गलती हो गई। आरोपी ने अपनी गलती मानते हुए बार-बार माफी मांगी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मु.अ.सं. 0384/2024 के तहत धारा 64/123/351(2)/352/79 बी.एन.एस. में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र, एसआई प्रेमलाल सिंह, सिपाही राम नगीना शामिल रहे। पुलिस आरोपी गुप्ता के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी रही। Post Views: 32