पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य

मुंबई: सायन-कोलीवाड़ा से ब्राउन शुगर खरीद, घर पर बेच रही थी महिला! पुलिस ने मारा छापा, किया गिरफ्तार

पुणे: महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल ने 36 वर्षीय महिला डिका थोराट को उसके घर पर ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पिंपरी के भरत नगर झुग्गियों के एक घर पर छापा मारा और थोराट को गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से करीब 85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि उसकी बहन रीना रणदीव मौके से भागने में सफल रही.
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने मुंबई के सायन-कोलीवाड़ा में एक स्वामी अन्ना से ब्राउन शुगर खरीदी थी. अब पुलिस स्वामी अन्ना की तलाश में है, जिससे इस रैकेट तक पहुंचा जा सके.