दिल्लीमुंबई शहरशहर और राज्य

#Metoo पर पहली बार हेमा मालिनी ने क्या कहा..

मुंबई , आज कल बॉलीवुड में #Metoo मूवमेंट के जरिए कितने बड़े खुलासे हुए हैं। कई बड़े स्टार्स पर यौन उत्पीड़न के बड़े आरोप लगे हैं। हाल ही में इस मूवमेंट पर हेमा मालिनी ने अपना बयान दिया है। इस दौरान हेमा मालिनी से पूछा गया कि इस वक्त इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाओं ने यौन शोषण की घटनाओं को लेकर बड़े खुलासे किए हैं तो इस पर आप क्या सोचती हैं? हेमा मालिनी ने कहा, महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए। किसी और पर कभी निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्हें समझना होगा कि वो लोग कौन हैं और खुद को ऐसे लोगों से कैसे सुरक्षित करें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी से आगे पूछा गया, अभियान के जरिए बहुत सी शॉकिंग घटनाएं सामने आई हैं। आपको क्या लगता है?  तो हेमा ने कहा, ‘मुझे कुछ नहीं लगता है।’ इसके बाद हेमा मालिनी आगे बढ़ गई। वैसे मीटू अभियान के तहत यौन शोषण के मामले में बॉलिवुड से अब तक नाना पाटेकर, अलोक नाथ, सुभाष कपूर, कैलाश खेर, अभिजीत भट्टाचार्य, भूषण कुमार, रजत कपूर, सुभाष घई, साजिद खान, विकास बहल, मुकेश छाबड़ा, पियूष मिश्रा, चेतन भगत, विनोद दुआ, अनु मलिक, जैसे कई स्टार्स के नाम सामने आए हैं।