दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

मुंबई: संजय निरुपम बोले- सावरकर के चक्कर में शिवसेना द्वारा गांधी-नेहरू का अपमान ठीक नहीं

मुंबई: मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने सोमवार को कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि यह सरकार (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा) कितने दिनों तक चलेगी।
संजय निरुपम ने कहा कि सावरकर के चक्‍कर में शिवसेना जिस तरह से महात्‍मा गांधी, पंडित नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का अपमान कर रही है, वह ठीक नहीं है। हर स्‍वतंत्रता सेनानी की जिंदगी के दो पक्ष थे, जिसे इतिहासकारों ने बताया। कांग्रेस सावरकर के विचारों से सहमत नहीं है, इसलिए विरोध करती है।
गौरतलब है कि वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के बीच जारी तकरार बढ़ती जा रही है।
दरअसल, दिल्‍ली के रामलीला मैदान में पिछले दिनों कांग्रेस की भारत बचाओ रैली हुई थी। इसमें पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल ने ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा था कि मैं राहुल गांधी हूं, राहुल सावरकर नहीं। राहुल के इस बयान पर खूब विवाद हुआ था। राहुल के इस बयान को लेकर शिवसेना ने कांग्रेस के खिलाफ कई बार बयानबाजी की है।