दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

ब्रिटेन के पीएम के बाद अब हेल्थ मिनिस्टर भी कोरोना पॉजिटिव

नयी दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच नहीं पाए हैं। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पता चला है कि बोरिस जॉनसन को कोरोना पॉजिटिव हैं। इससे पहले ब्रिटिश राजघराने में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस के कोरोना संक्रमित होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका हौसला अफजाई किया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद अब हेल्थ मिनिस्टर मैट हैनकॉक भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने लोगों से घर से काम करने की अपील की है और बताया है कि वह आपदा के इस वक्त में काम जारी रखेंगे। ब्रिटेन के पीएम बोरिस भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं। इससे पहले पॉजिटिव पाए गए प्रिंस चार्ल्स स्कॉटलैंड के महल से काम कर रहे हैं।