चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

भाजपा-शिवसेना के बाद राकांपा की शिवस्वराज्य यात्रा

मुंबई, सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना की राज्यव्यापी यात्राओं के जवाब में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने ‘शिवस्वराज्य यात्रा’ निकालने की घोषणा की है। यह यात्रा आगामी 6 अगस्त को जुन्नर से निकाली जाएगी। 22 जिलों से होकर गुजरने वाली यह यात्रा कुल 3 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन 28 अगस्त को होगा। इस दौरान बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया जाएगा। शनिवार को प्रदेश राकांपा कार्यालय में प्रदेश रांकापा अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया कि ‘शिवस्वराज यात्रा’ राज्य में 3 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी के घोषणापत्र को लोगों तक पहुंचाया जाएगा जिसे शिवस्वराज्य सनद का नाम दिया गया है। पाटिल ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थित खराब हो चुकी है। यात्रा के दौरान बिजली दर बढ़ोतरी, टोलमुक्त महाराष्ट्र की झूठी घोषणा जैसे मुद्दों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान बेरोजगार युवकों का पंजीकरण भी किया जाएगा। पाटील ने कहा कि यह यात्रा किसी दल के खिलाफ नहीं होगी बल्कि लोगों के साथ हुए धोखा, युवाओं की निराशा पर प्रकाश डालने के लिए होगी।