दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस मुख्यालय से घर पहुंचे पी चिदंबरम, गिरफ्तार करने पहुंची CBI टीम…


नयी दिल्ली, आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम अपने घर पर मौजूद हैं। वहीं सीबीआई की टीम भी उनके घर पहुंच गई है। चिदंबरम के घर का दरवाजा बंद देख सीबीआई की टीम के सदस्यों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। चिदंबरम की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। पांच सीबीआई अधिकारी पूरे दस्तावेज के साथ चिदंबरम के निवास की दूसरी मंजिल पर उनसे बात कर रहे हैं। सीबीआई ने चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की मदद मांगी है। फिलहाल यहां हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इसी बीच ईडी के अधिकारी भी चिदंबरम के घर पहुंच गए हैं। अगर चिदंबरम की आज गिरफ़्तारी होगी तो ईडी की टीम करेगी। क्योंकि सीबीआई की चार्जशीट में चिदंबरम का नाम नहीं है। खबर है कि सीबीआई के डायरेक्टर भी सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं।
वहीं खबर है कि सीबीआई को कोर्ट से फटकार भी लग सकती है। लेकिन ईडी के पास अधिकार है कि वह चिदंबरम को गिरफ़्तार कर सकती है। संभव है कि देर रात तक चिदंबरम के घर पर ही पूछताछ हो। सीबीआई के डीएसपी लेवल के 4 अधिकारी और ईडी की तरफ से 3 आईआरएस अधिकारी चिदंबरम के आवास पर मौजूद हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिदंबरम बोले- INX मीडिया केस में मैं या
मेरे परिवार का कोई सदस्य आरोपी नहीं