पालघरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र बोईसर में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे 27th July 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: पालघर के बोईसर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पटरी से उतरने की वजह से लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है, वे समय पर चल रही हैं। इस बात की जानकारी CPRO, पश्चिमी रेलवे ने दी है। वर्तमान में बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का कार्य चल रहा है। रेलवे द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि मालगाड़ी कैसे बेपटरी हुई? प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंटेनर से भरी ट्रेन के पांच डिब्बे सुबह 6:45 बजे पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। यह हादसा यार्ड के अंदर हुआ, इसलिए उपनगरीय या लंबी दूरी की ट्रेन की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कंटेनर से लदी ट्रेन के आगे बढ़ने के दौरान यह दुर्घटना हुई। Post Views: 92