ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य अब 21 मार्च को होगी महाराष्ट्र लोक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 13th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की 2020 की प्रारंभिक परीक्षाएं अब 21 मार्च को आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर शुक्रवार को एक आधिकारिक घोषणा की गई है। पहले ये परीक्षाएं 14 मार्च (रविवार) को होनी थी, लेकिन कोविड-19 संकट के चलते इसके आयोजन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है।पिछले 12 महीनों में यह पांचवीं बार है जब परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है। इसके चलते गुरुवार को पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश भड़क गया। इसके बाद गुरुवार की देर रात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रारंभिक परीक्षा एक हफ्ते के अंदर आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आयु सीमा के कारण पूरे राज्य के 2.60 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में बैठने के अवसर से वंचित नहीं किया जाएगा। Post Views: 180