उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य अयोध्याः गर्भगृह की जमीन रामलला को ट्रांसफर, सीएम योगी कल लेंगे तैयारियों का जायजा 1st August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this श्रीराम की मूर्ति पर खर्च होंगे 500 करोड़, बनेगी रामलीला अकादमी… लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमिपूजन होने वाला है। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच, गर्भगृह की जमीन रामलला को ट्रांसफर कर दी गई है। जबकि 67 एकड़ जमीन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ट्रांसफर की गई है। बता दें कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन तमाम प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। सबसे पहला प्रोटोकॉल कोरोना वायरस को लेकर है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। सुरक्षा बंदोबस्त के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर अयोध्या में 5 अगस्त को एक साथ एक जगह 5 लोगों से ज्यादा लोगों को जुटने नहीं दिया जाएगा। अयोध्या में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार अपना खजाना खोलेगी। अयोध्या में टैगोर कल्चरल काम्पलेक्स के नाम से एक रामलीला अकादमी बनेगी। इसमें भारत ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न देशों की रामलीला शैलियों के प्रदर्शन के साथ-साथ उनसे जुड़े विभिन्न पक्षों पर शोध व अध्ययन भी होगा। अयोध्या में ही वर्चुअल रामायण म्युजियम के भवन निर्माण का खर्च भी केन्द्र सरकार उठाएगी। ये फैसले शुक्रवार की शाम यहां केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रह्ललाद पटेल की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए। अनुमानित लागत 500 करोड़इसके साथ ही वहां मांझा बरहेटा इलाके में बनने वाली भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा (251 मीटर की ऊंचाई) के 12 एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले पैडस्टल के नीचे और अगल-बगल एक बड़ा काम्पलेक्स बनेगा। इसमें रामायण म्युजियम, व्यापारिक केन्द्र व सांस्कृतिक केन्द्र विकसित किया जाएगा। करीब 700 करोड़ रुपये के इस निर्माण की पूरी लागत केन्द्र सरकार वहन करेगी। इस परियोजना के लिए फिलहाल 100 करोड़ रुपये दिये भी जा चुके हैं। 84 कोसी मार्ग को संवारा जाएगाअयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को भी संवारा जाएगा। राज्य के 5 जिलों अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, अम्बेडकरनगर और बाराबंकी की सीमाओं को छूने वाले 250 किलोमीटर के दायरे में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। चूंकि यह पूरा मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग है तो अब इसका जीर्णोद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जरिए करवाया जाएगा जबकि पर्यटन विकास का जिम्मा केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय उठाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर को फिर अयोध्या पहुंचेंगे और 5 अगस्त के कार्यक्रम की पूरी तैयारियों का जायजा लेंगे। अयोध्या में भूमिपूजन का उत्सव शुरू हो गया है। Post Views: 184