दिल्लीशहर और राज्य अरुण जेटली, जेठमलानी के निधन से रिक्त सीटों के लिए 16 अक्टूबर को होगा उपचुनाव 26th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this अरुण जेटली और राम जेठमलानी (फाइल फोटो) नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन के बाद क्रमश: उत्तर प्रदेश और बिहार से खाली हुईं राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे और इसी दिन परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी।निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आयोग ने एक अधिसूचना में कहा, सांसद अरुण जेटली और सांसद राम जेठमलानी की क्रमश: 24 अगस्त और 9 सितंबर को हुए निधन के बाद से उत्तर प्रदेश और बिहार की दो राज्यसभा सीटें रिक्त हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि दो सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन के लिए अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी। वहीं 9 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।बता दें कि जेटली का निधन पिछले महीने हो गया था। उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2024 में खत्म होना था। बिहार सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रतिनिधि के तौर पर चुने गए जेठमलानी का कार्यकाल 7 जुलाई, 2022 को खत्म होना था। बिहार में 243 और उत्तर प्रदेश में 404 विधायक हैं। Post Views: 197