आंध्र प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आंध्र प्रदेश के मुसुनुरु स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; 6 मजदूरों की मौत!

एलुरु: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मुसुनुरु गांव में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई है। आग में झुलसने के कारण 6 मजदूरों की मौत हो गई है। इसके अलावा इस हादसे में 13 लोग घायल भी हुए हैं। पीएम मोदी और राज्य के सीएम और राज्यपाल ने हादसे पर दु:ख जताया है।
बताया जा रहा है कि आग जिस फैक्ट्री में लगी है उसका नाम ‘पोरस प्राइवेट लिमिटेड’ है। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में पालीमर कच्चे के माल की डिलीवरी होती थी। कंटेनर लीक होने के कारण फैक्ट्री में आग लगना शुरू हो गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
डीएसपी नुजीवेदु ने बताया कि फैक्ट्री में एक कंटेनर लीक हो गया और अचानक एक मेनहोल से आग की लपटें निकली। कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दुर्घटना में 12 लोग घायल भी हुए हैं।
वहीं, एलुरु के एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में 18 लोग काम कर रहे थे। घायलों को इलाज के लिए विजयवाड़ा और नुजीवेदु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग में फैक्ट्री की दो मंजिलें पूरी तरह जल गई हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार लोग बिहार के रहने वाले थे।

राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
राज्य के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने मुआवजे का ऐलान किया है। रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 5 लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर शोक जताया है। पीएमओ के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें पीएम ने कहा- ‘एलुरु में केमिकल फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने भी इस घटना पर शोक जताया है।