महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर देर रात तक लगा रहा, बधाई देने वालों का तांता 28th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, शनिवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे को फोन और ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी। उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी, लीलाधर डाके, उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, सांसद संजय राऊत, पर्यावरणमंत्री रामदास कदम, परिवहनमंत्री दिवाकर रावते, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद गजानन कीर्तिकर, आनंदराव अडसूळ, केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत, विनायक राऊत, महापौर विश्वनाथ महाडेवर, राज्यमंत्री रवींद्र वायकर, संजय राठोड, अर्जुन खोतकर, विजय कदम, अनंत तरे, रवींद्र मिर्लेकर, डॉ. नीलम गोऱहे, मीना कांबळी, विशाखा राऊत, शिवसेना सचिव-सांसद अनिल देसाई, मिलिंद नार्वेकर, सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर, सूरज चव्हाण, विभागप्रमुख-विधायक अनिल परब, सुनील प्रभू, सुनील शिंदे, सुनील राऊत, संजय पोतनीस, सदा सरवणकर, अजय चौधरी, प्रताप सरनाईक, भरत गोगावले, मंगेश कुडाळकर, तुकाराम काते, रूपेश म्हात्रे, रवींद्र फाटक, वैभव नाईक, तानाजी सावंत, विलास पोतनीस, तृप्ती सावंत, म्हाडा सभापती विनोद घोसाळकर, नगरसेवक मंगेश सातमकर, दिलीप लांडे, नगरसेविका श्रद्धा जाधव, तृष्णा विश्वासराव, किशोरी पेडणेकर, राजुल पटेल, तेजस्विनी घोसाळकर, भारतीय विद्यार्थी सेना के दिनेश बोभाटे, दगडू सकपाळ, विभागप्रमुख पांडुरंग सकपाळ, दत्ता दळवी, राजेंद्र राऊत, अमोल कीर्तिकर, पूर्व नगरसेवक अनिल त्रिंबककर सहित सहित सभी सांसदों, विधायकों और नगरसेवकों ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई दी। बता दें अक्सर ही उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनके निवास ‘मातोश्री’ में भीड़ लग जाती है और सिर्फ मुंबई या महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों के भी बड़े नेता उन्हें बधाई देने के लिए मातोश्री पहुंचते हैं। वहीं शिवसैनिक बड़े उत्साह के साथ अपने चहेते नेता उद्धव ठाकरे का जन्मदिन मनाते हैं। इस मौके पर शिवसैनिकों की भारी भीड़ मातोश्री में उमड़ पड़ती है और सुबह से लेकर रात तक कलानगर परिसर शिवसैनिकों से खचाखच भरा रहता है। उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनउद्धव ठाकरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिवसेना की वाहतुक सेना की तरफ से बांद्रा स्थित कलानगर में साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के हाथों मुंबई के डिब्बे वालों को मुफ्त 200 साइकिलों का वितरण किया गया। इस मौके पर वातुहक सेना के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, स्थानीय विभाग प्रमुख, विधायक तृप्ति सावंत, विधायक अशोक पाटिल, सुनील राउत, वातुहक सेना की प्रदेश सचिव मनीषा गुरव सहित बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। Post Views: 244