ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य एंटीलिया केस: स्कॉर्पियो मालिक की मौत मामले में API सचिन वाझे गिरफ्तार, 25 मार्च तक NIA की कस्टडी में भेजा 14th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास ‘एंटीलिया’ के बाहर जिलेटिन छड़ों से लदी एसयूवी मिलने के बाद मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। विवादों में घिरे मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वाझे को एनआईए की टीम ने रात 11 बजकर 50 मिनट पर आरसी/1/2021/एनआईए/एमयूएम में गिरफ्तार कर लिया है। NIA ने उन्हें एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी कार के कनेक्शन में गिरफ्तार किया है। इससे पहले ठाणे सेशन कोर्ट ने वाझे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने शनिवार को कहा कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वाझे ने शुक्रवार को अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। मामले में अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। एंटीलिया केस में स्पेशल कोर्ट ने पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को 25 मार्च तक के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भेजा है।इससे पहले मुंबई पुलिस के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाझे के वॉट्सएप स्टेटस ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने इस पर लिखा- ‘मुझे फंसा रहे हैं, अब दुनिया से अलविदा होने का समय आ गया है।’ हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश पर वाझे ने अपना यह स्टेटस हटा लिया है। वॉट्सएप स्टेटस में यह लिखा थाएपीआई सचिन वाझे ने लिखा था- ‘3 मार्च 2004 को, सीआईडी में मेरे सहयोगियों ने मुझे झूठे आरोप में गिरफ्तार किया था। वह मामला अभी भी क्लियर नहीं हुआ है, लेकिन अब इतिहास खुद को दोहरा रहा है। मेरे सहकर्मी अब मेरे लिए फिर से एक जाल बिछा रहे हैं। तब और अब की स्थिति में थोड़ा अंतर है। उस समय मेरे पास 17 साल का धैर्य, आशा, जीवन और सेवा थी, लेकिन अब मेरे पास न तो 17 साल का जीवन है और न ही सेवा। बचने की कोई उम्मीद नहीं। यह दुनिया को अलविदा कहने का समय है।’ विवादों से सचिन वाझे का रिश्तामामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर बरामद हुई एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एपीआई वाझे पर आरोप लगे हैं। मनसुख की मौत के मामले में महाराष्ट्र ATS ने हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है। मनसुख की पत्नी विमला हिरेन ने वझे पर पति की हत्या में शामिल होने का आरोप भी लगाया है। ये आरोप विमला हिरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र के जरिए लगाए थे। इसका खुलासा पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में पिछले हफ्ते किया। महाराष्ट्र के गृह विभाग के आदेश पर वाझे का ट्रांसफरमहाराष्ट्र के गृह विभाग के आदेश पर शुक्रवार को उनका तबादला मुंबई पुलिस के अपराध गुप्तचर इकाई से नागरिक सुविधा केंद्र में कर दिया गया है। यह आदेश शुक्रवार 12 मार्च देर शाम जारी किया गया। सचिन वाझे ने भी खुद को क्राइम ब्रांच से हटाने की पुष्टि की है। 10 मार्च को विपक्ष के हंगामे के बाद वाझे का ट्रांसफर करने की बात गृहमंत्री अनिल देशमुख ने की थी। मनसुख की पत्नी ने कहा था- वाझे इस्तेमाल कर रहे थे स्कॉर्पियोस्कार्पियो मिलने के करीब एक सप्ताह बाद मनसुख हिरेन का शव उनके घर से सात किलोमीटर दूर ठाणे की समुद्री खाड़ी में पाया गया। इसके बाद उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि उक्त स्कार्पियो कार पिछले चार महीने से वाझे ही इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने ATS को दर्ज कराए अपने बयान में भी सचिन वाझे पर ही हत्या का शक जाहिर किया है। स्कॉर्पियो चोरी के नहीं मिले सबूतमुकेश अंबानी के घर के बाहर से बरामद विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कार के चेचिस और इंजन नंबर को ग्राइंडर से मिटाने की कोशिश की गई थी। कार का गेट खोलने के लिए या चोरी करने के लिए किसी छेड़छाड़, तोड़फोड़ या फोर्स एंट्री के कोई सबूत नहीं मिले हैं। यानी की कार चोरी करने वाले व्यक्ति को बेहद आसानी से कार चोरी करने में सफलता मिली। NIA और ATS की जांच जारी हैहिरेन ने कहा था कि उन्होंने वाहन को सड़क पर छोड़ दिया था, क्योंकि उसकी स्टीयरिंग 17 फरवरी की रात को जाम हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि इस बीच, शुक्रवार को NIA की एक टीम मामले से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए ठाणे के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंची थी। हिरेन की मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र ATS ने भी ठाणे में कुछ व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं। एंटीलिया केस में चौंकाने वाला खुलासाउधर, एंटीलिया केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एनआईए ने जिस सफेद रंग की इनोवा कार को बरामद किया है वह मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की निकली। एनआईए ने शनिवार-रविवार रात को इनोवा कार को बरामद किया था। इसके बाद यह एनआईए दफ्तर में रखी गई थी। हालाँकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि यह वही इनोवा कार है जो विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो एसयूवी का पीछा कर रही थी। CIU के 4 सदस्यों को एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलायामुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने जो इनोवा कार बरामद की है वह मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की है। क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) के 4 सदस्यों को एनआईए ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है। इसमें दो ड्राइवर और दो अधिकारी हैं। वे जांच में शामिल होने गए हैं। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, बीती रात जिस इनोवा कार को जब्त किया गया था वह वही गाड़ी है जो सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी थी। दरअसल, 25 फरवरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो कारें दिखी थीं- एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा। ड्राइवर स्कॉर्पियो को छोड़कर इनोवा कार में बैठकर फरार हो गया था। Post Views: 177