ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे का महाराष्ट्र सरकार को पत्र-राज्य में खोल दी जाएं शराब की दुकानें 25th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन, मुश्किल वक्त में राज्य सरकार की होगी कमाई : राज ठाकरे मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम कार्यालय को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में राज ठाकरे ने सीएम उद्धव ठाकरे से कहा है कि राज्य में शराब की दुकानें खोल दी जाएं, जिससे राजस्व मिलता रहे और घाटा ना हो। इससे पहले राज ठाकरे ने कहा था कि लॉकडाउन के कारण राज्य का खजाना तेजी से खाली हो रहा है।मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखी गई इस चिट्ठी में राज ठाकरे कहते हैं, शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देने का मतलब यह नहीं है कि यह शराब पीने वालों की जरूरत पूरी करने की कोशिश है, बल्कि इसके जरिए मुश्किल वक्त में भी राजस्व जुटाया जा सकता है। जैसा ही अभी कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में चल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुलें दुकानें: राज ठाकरेराज ठाकरे ने कहा है कि एक महीने पहले लॉकडाउन लागू होते ही शराब की दुकानें बंद की गई थीं। अब इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जा सकता है। इस समय राज्य सरकार को किसी नैतिक मुद्दे पर फंसने की बजाय मुश्किल वक्त में जरूरी फैसले लेना चाहिए।राज ठाकरे ने आगे लिखा कि मुश्किल का सामना करते हुए हल निकालने की जरूरत है। 3 मई तक चलने वाले लॉकडाउन के कारण राज्य का खजाना तेजी से खाली हो रहा है। राज ठाकरे ने यह भी मांग की है कि होटल और किचन्स को भी अनुमति दी जाए कि वे भी सोशळ डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना काम शुरू करें। इसके पीछे राज ठाकरे ने यह तर्क रखा है कि महाराष्ट्र का एक बड़ा तबका बाहर के खाने पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा है कि इन सब गतिविधियों से राज्य सरकार की कमाई होगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ मुंबई शहर में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और अभी भी हर दिन सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को प्लाज्मा तकनीकि से कोरोना के मरीजों के इलाज की टेस्टिंग करने की अनुमति भी दे दी है।महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या 5652 हो चुकी है, जिसमें से कुल 269 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, राज्य में अब तक कुल 779 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। Post Views: 296