दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य केजरीवाल के करीबी मंत्री के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा 10th October 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) को नवरात्र के पहले दिन ही जोरदार झटका लगा, जब दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स (IT) ने छापा मारा। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इनकम टैक्स ने कैलाश गहलोत के दिल्ली में वसंत कुंज स्थित घर में छापा मारा है। इसके अलावा, गुरुग्राम में भी मंत्री के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, कुल मिलाकर 16 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपर्स लिमिटेड और कॉरपोरेट इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड पर इनकम टैक्स के छापे जारी हैं। वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री के घर व अन्य ठिकानों पर आइटी छापों लेकर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है। AAP ने राजनीतिक साजिश बताया है। पार्टी के मुताबिक, जब हम पूरी शिद्दत से दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में वे (भाजपा) हमारे नेताओं, मंत्रियों के घरों पर छापे मार रहे हैं। जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आइटी के छापे को लेकर ट्वीट किया- मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो मांग लीजिए?’ Post Views: 185