देश दुनियाशहर और राज्य

सीएम का फोन आया , बोले पीएम बुला रहे हैं : रोहतक का रसोइया दीपक

रोहतक , मैं तो घर बैठकर टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण देख रहा था, तभी सीएम मनोहरलाल का फोन आया और कहा कि जल्दी ही आओ प्रधानमंत्री जी बुला रहे हैं। यह सुनते ही खुशी से उछल पड़ा और तुरंत पड़ोसी की बाइक मांगी और रैली स्थल की तरफ रवाना हो गया। करीब दो किलोमीटर पहले सुरक्षाकर्मियों ने बाइक रूकवा ली, तब पैदल दौड़कर गढ़ी सांपला में चौधरी छाेटूराम की प्रतिमा अनावरण स्‍थल तक पहुंचा और प्रधानमंत्री के साथ पुरानी यादों का सांझा किया। मंगलवार को यह वाक्या हुआ रोहतक के रहने वाले दीपक के साथ, जो दशकों पहले भाजपा कार्यालय में रसोइया का काम करता था और प्रधानमंत्री को अक्सर उनकी पसंदीदा खिचड़ी बनाकर खिलाया करता था।दरअसल, वर्ष 1996 से वर्ष 2002 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के प्रभारी रहे थे। उस समय वह रोहतक स्थित भाजपा कार्यालय में रहते थे। वहां पर हुड्डा काम्पलेक्स का रहने वाला दीपक रसोइया का काम करता था। जो मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। हालांकि फिलहाल में दीपक ऑफिस इंचार्ज का काम देख रहा है। मंगलवार को सांपला में हुई रैली का करीब तीन बजे टीवी पर लाइव दिखाया जा रहा था। दीपक भी घर पर बैठा टीवी देख रहा था, तभी उसके मोबाइल पर सीएम मनोहरलाल खट्टर का फोन आया। जिन्होंने पूछा कि दीपक तुम कहां पर हो, पीएम साहब तुम्हें बुला रहे हैं , जल्दी आओ। इतना सुनते ही दीपक खुशी से उछल पड़ा। बकौल, दीपक उसे मंच तक लेकर जाने की जिम्मेदारी आइजी को दी गई थी। दीपक के पास अपना कोई वाहन नहीं था। उसने आनन-फानन में पड़ोसी की बाइक ली और रोहतक से करीब 20 किलोमीटर दूर आयोजन स्थल की तरफ दौड़ पड़ा।

सुरक्षाकर्मियों ने नहीं जाने दी बाइक : 

जिस समय दीपक रैली स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर था तब उसकी बाइक को सुरक्षाकर्मियों ने आगे नहीं जाने दिया। वह काफी देर तक सुरक्षाकर्मियों को कहता रहा कि पीएम साहब ने बुलाया है, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद वह बाइक खड़ी कर पैदल ही रैली स्थल की तरफ दौड़ पड़ा। जिस समय वह रैली स्थल पर पहुंचा, प्रधानमंत्री का संबोधन खत्म हो चुका था। मंच से उतरते समय दीपक उनसे मिला। करीब पांच मिनट तक प्रधानमंत्री ने उसके साथ पुरानी यादों को ताजा किया। प्रधानमंत्री ने दीपक को वहां पर मौजूद तीन प्रदेशों से आए राज्यपाल से भी मिलवाया।

गौरतलब है कि 2014 में झज्जर रैली में भी पीएम मोदी ने दीपक को मंच पर बुलाकर गले लगाया था।