ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

कोरोना काल में गणेशोत्सव को लेकर सरकार सख्त, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई शुरू

मुंबई: महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाये जाना वाला गणेश उत्सव पर्व शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में मुंबई पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो कोरोना महामारी के बीच शहर की सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमते पाए जा रहे हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
बता दें कि महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाने वाला दस दिवसीय गणेशोत्सव 10 सितंबर से शुरू होगा. अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस आगामी त्योहारी सीजन के दौरान शहर भर में सुरक्षा प्रदान करने के लिए कमर कस रही है. लोग त्योहार मनाने के लिये बिना मास्क सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में बुधवार को संयुक्त सीपी (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल द्वारा आदेश जारी किए गए. उन्होंने कहा कि महानगर के सभी पुलिस थानों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है.