ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य रवि राजा के प्रयास से सायन-कोलीवाड़ा में खुला कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र 15th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई,(राजेश जायसवाल): कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में महाराष्ट्र तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई के सभी 227 वार्डों में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। बीएमसी यहां के सरकारी व निजी अस्पतालों के अलावा स्कूल-कॉलेजों में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर खोल रही है। अब तक 50 से अधिक सेंटर खुल भी चुके हैं। जहां लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। कई सेंटरों पर वैक्सीन कमी की भी ख़बरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मुंबई के जीटीबी नगर स्थित गुरुनानक स्कूल में स्थानिक कांग्रेस नगरसेवक व बीएमसी में नेता प्रतिपक्ष रवि राजा के प्रयास से कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन महापौर किशोरी पेडणेकर ने फीता काटकर किया। इस दौरान राज्य के पर्यटन व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर स्थानिक सांसद राहुल शेवाले, बीजेपी विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन, नगरसेविका पुष्पा कोली, नगरसेवक रामदास कांबले, शाखा प्रमुख गजानन पाटिल, जिलाध्यक्ष हुकुमराज मेहता, परिमंडल-2 के मनपा उपायुक्त विजय बालमवार, एफ-उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त गजानन बेल्लारे, गुरुनानक एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह भाटी सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद थे। यहाँ कैसे होगा टीकाकरण मिली जानकारी के अनुसार, इस कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र पर 45 साल से अधिक लोगों के लिए वैक्सीनेशन होगा। सायन-कोळीवाडा विधानसभा के 200 लोगों को बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के 3 दिन यानी सोमवार, मंगलवार व बुधवार कोविड-19 का डोज दिया जायेगा। इसके अलावा अन्य दिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले वैक्सीन लगवा सकेंगे। ऐसे करें- घर बैठे टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यक्ति को www.cowin.gov.in पर लॉगइन करना है. अपने फोन नंबर को डालें. फिर “Get OTP” पर क्लिक करना होगा. एसएमएस के जरिए फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी डालें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें. ओटीपी वेरिफाई होने के बाद “Registration of Vaccination” पेज दिखेगा. इस पेज में जरूरी डिटेल्स डालें. इनमें फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, जन्म का साल, लिंग और 45 साल से ज्यादा वाले लोगों को दूसरी बीमारी बतानी होगी. इन डिटेल्स को भरने के बाद सबसे नीचे दायीं तरफ दिए रजिस्टर पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर मैसेज मिलेगा. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, सिस्टम अकाउंट डिटेल्स को दिखाएगा. व्यक्ति पेज में नीचे दायीं ओर दिए “Add More” ऑप्शन पर क्लिक करके इस मोबाइल नंबर से लिंक तीन और लोगों को ऐड कर सकता है. व्यक्ति की डिटेल्स को डालकर Add बटन को क्लिक करना होगा. व्यक्ति मोबाइल नंबर से लिंक इंडीविजुअल्स को डिलीट भी कर सकता है. इसके लिए यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगइन करके डैशबोर्ड में जाना होगा. वहां डिलीट किया जा सकता है. अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के स्टेप्स अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए व्यक्ति अकाउंट डिटेल्स पेज से कर सकता है. इसके लिए “SCHEDULE APPOINTMENT” पर क्लिक किया जा सकता है. इससे आप “ Book Appointment for Vaccination” पेज पर पहुंच जाएंगे. फिर ड्रॉपडाउन करने पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड को डालना होगा. सर्च बटन को क्लिक करने पर वैक्सीनेशन सेंटर की सूची दिखेगी. सेंटर का नाम पेज के दायीं तरफ दिखेगा. फिर उपलब्ध स्लॉट (तारीख और कैपेसिटी) नजर आएगी. बुक पर क्लिक करने पर “Appointment Confirmation” पेज आएगा. डिटेल्स को वेरिफाई करके कन्फर्म बटन पर क्लिक करें. कैसे पता करें COVID 19 Vaccine Centre? ये हैं स्टेप्स 1) सबसे पहले तो आप लोगों को अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना है. 2) नंबर को सेव करने के बाद फोन में WhatsApp ओपन कीजिए. 3) व्हाट्सएप ओपन होने के बाद सेव किए नंबर के साथ चैट बॉक्स को ओपन करें. 4) आप Namaste लिखकर भेजिए, चैटबॉट आपको सामने से 9 ऑप्शन्स के साथ रिप्लाई करेगा. 5) वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 1 लिखकर भेजना होगा. 6) इसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, इनमें से सैंटर की जानकारी के लिए 1 लिखकर भेजना होगा. 7) इसके बाद आपको पिन कोड डालने के लिए कहा जाएगा. 8) जैसे ही आप अपने क्षेत्र का पिन कोड लिखकर भेजेंगे आपको पिन कोड के पास मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी. Post Views: 157